किसानों को लाभकारी मूल्य देना मोदी सरकार की प्राथमिकता है- शिवराज सिंह चौहान  

नई दिल्ली, 24 मार्च - केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "किसानों को लाभकारी मूल्य देना मोदी सरकार की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है। पहले प्याज पर 40% निर्यात शुल्क लगता था लेकिन जब प्याज की कीमतें कम होने लगीं तो किसानों को कम कीमत मिलने लगी। पिछले दिनों सरकार ने एक फैसला लिया था कि यदि प्याज निर्यात की जाए तो उसका निर्यात शुल्क 40% से घटाकर 20% कर दिया जाए... अब हमने फैसला किया है कि 20% निर्यात शुल्क को शून्य कर दिया जाए। अब प्याज के निर्यात पर कोई निर्यात शुल्क नहीं लगाया जाएगा ताकि हमारे किसानों द्वारा उगाई गई प्याज बिना निर्यात शुल्क के विश्व बाजारों में जाए और किसानों को लाभकारी मूल्य मिल सके। 

#किसानों
# मोदी सरकार
# शिवराज सिंह चौहान