दाल की खरीदी के लिए केंद्र सरकार के कृषि विभाग ने राज्य सरकारों को दी अनुमित: चौहान
नई दिल्ली, 27 मार्च - केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "(तुअर, मसूर और उड़द दालों की) इनकी खरीदी के लिए केंद्र सरकार के कृषि विभाग ने राज्य सरकारों को अनुमित दी है। तुअर की खरीदी का काम चल रहा है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में NAFED और NCCF के माध्यम से MSP पर खरीद जारी है। मेरी अपील है कि MSP पर खरीद की इस योजना का राज्य ठीक क्रियान्वयन करे। चना, सरसों और मसूर की खरीद भी PM आशा योजना के तहत की जाएगी। हमने अलग-अलग राज्यों को सरसों की खरीद के लिए मंजूरी दी है। किसानों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हमने NAFED और NCCF पोर्टलों का प्रयोग सुनिश्चित किया है। राज्य सरकार प्रभावी सहयोग इन खरीदीयों में सुनिश्चित करे।