OTS के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 

कुरुक्षेत्र, 23 मार्च - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आबकारी एवं कराधान विभाग की एकमुश्त निपटारा योजना(OTS)  के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। आबकारी एवं कराधान विभाग की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (OTS) के शुभारंभ कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इससे प्रदेश में व्यापारियों के लिए ईमानदारी से अपना काम करने के लिए बहुत अच्छा, सुरक्षित और अनुकूल माहौल बनेगा। हमने उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है, और मुझे खुशी है कि सुविधा के लिए हमने हरियाणा में इस बात पर भी चर्चा की है कि GST एक्ट 2017 के तहत पिछले तीन-चार साल के जो ऑडिट होने हैं, उन्हें एक बार में ही कर दिया जाए, तो हमारे व्यापारियों को बार-बार विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, इसका लाभ भी हमारे व्यापारियों को मिलेगा। 

#OTS के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी