आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन का किया बहिष्कार

नई दिल्ली, 24 मार्च - भाजपा विधायक अनिल शर्मा अपने इलाके की झुग्गी बस्ती के संबंध में बोलना चाह रहे थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अपना मुद्दा नहीं उठाए जाने देने का विरोध करने लगे। वह महिलाओं को ढाई हजार रुपए नहीं देने का मुद्दा उठाना चाह रहे थे। तब विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह मुद्दा एक सदस्य उठा चुका है। एक ही मुद्दों को बार-बार नहीं उठाना जाना चाहिए। इस बीच अनिल शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने झुग्गी बस्ती में कोई काम नहीं किया। इस कारण उन्हें मुद्दा उठाने से रोक रहे हैं।

#आम आदमी पार्टी
# विधायकों
# सदन