संविधान के खिलाफ कोई भी कुछ बोलता है तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी- मल्लिकार्जुन खड़गे
नई दिल्ली, 24 मार्च - कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "धर्म के आधार पर हम कोई आरक्षण नहीं दे रहे हैं। धर्म के आधार पर तो बीजेपी कानून बना रही है। लेकिन इन्होंने आज ये मुद्दा उठाकर अपने भ्रष्टाचार केस को छिपाने की कोशिश की है। कर्नाटक में इससे पहले कोई भी पार्टी हो उन्होंने उस वक्त के आरक्षण को स्वीकार किया था जो आरक्षण 1994 में शुरू हुआ वो अब तक है। मुसलमानों को पहले भी कोई अलग आरक्षण नहीं दिया गया है और आज भी नहीं दिया गया है। हम संविधान की रक्षा करेंगे। संविधान के खिलाफ कोई भी कुछ बोलता है तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
#संविधान
# कांग्रेस
# मल्लिकार्जुन खड़गे