मुजफ्फरपुर  देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी 


मुजफ्फरपुर , 30 मार्च - मुजफ्फरपुर में नवरात्रि के आज पहले दिन देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सभी भक्त मन में मनोकामना लिए माता के दर्शन के लिए मंदिरों में आ रहे हैं और माता का पूजन करते हुयें ध्यान करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के सुप्रसिद्ध राज राजेश्वरी शक्तिपीठ देवी मंदिर मंदिर और बंगलामुखी महामाया देवी सिद्धिपीठ मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है और देवी दुर्गा की सभी मंदिर में ही आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। चैत्र नवरात्र जिसे वासंतिक नवरात्र भी कहा जाता है, आज से इसकी शुरुआत हो गई है। भक्त आज अपनी आस्था और देवी के प्रति अपनी आस्था और सभी मनोकामना को लेकर पहुंच रहे हैं।

#मुजफ्फरपुर