उमरगाम पुलिस ने 7 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को हिरासत में लिया


वलसाड, गुजरात, 29 अप्रैल - उमरगाम पुलिस ने 7 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को हिरासत में लिया।वलसाड SP डॉ. करणराज वाघेला ने कहा, "एक कपड़ा फैक्ट्री के कर्मचारियों से शक के बिनाह पर पूछताछ की गई और 6 पुरुषों और एक महिला को हिरासत में लिया गया है। वे बांग्लादेशी हैं। वे बांग्लादेश से नेपाल गए और फिर पश्चिम बंगाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुस आए। उनसे पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।" 

#उमरगाम पुलिस