न्यूयॉर्क में बच्चे स्कूल टाइम में नहीं चला पाएंगे फोन
नई दिल्ली, 29 अप्रैल -न्यूयॉर्क राज्य ने सोमवार देर रात एक समझौते के तहत फैसला किया कि अगले स्कूल सत्र से सार्वजनिक स्कूलों में छात्रों के मोबाइल फोन पर "बेल टू बेल" यानी स्कूल टाइम में पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी।गवर्नर होचुल ने राज्य के नेताओं के साथ बजट समझौते के दौरान इस योजना का एलान करते हुए कहा, "हमने पहले भी अपने बच्चों को नशे से बचाया है और अब हम उन्हें नशे की लत वाली तकनीक से बचा रहे हैं जो उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए डिजाइन की गई है।"
#न्यूयॉर्क