कनाडा चुनाव परिणाम : लिबरल 159 सीटों पर आगे, कंजर्वेटिव 148


नई दिल्ली, 29 अप्रैल -लिबरल पार्टी 158 राइडिंग में आगे चल रही है, जबकि कंज़र्वेटिव पार्टी 147 राइडिंग में आगे है।कनाडा के संघीय चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है. वहीं, शुरुआती रुझानों में पीएम मार्क कार्नी की पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है

#कनाडा चुनाव परिणाम