फास्टैग को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली, 18 जून- केंद्र सरकार ने फास्टैग को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम 15 अगस्त 2025 से 3,000 रुपये का फास्टैग आधारित वार्षिक पास पेश कर रहे हैं। यह एक्टिवेशन की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। उन्होंने कहा कि यह पास खास तौर पर गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नए पास के लिए हाईवे यात्रा ऐप पर लिंक उपलब्ध होगा।

#फास्टैग को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला