पटना, बिहार:9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे:तेजस्वी यादव
पटना,7 जुलाई - राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे। बिहार में जिस तरह से गरीबों के अधिकार, मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है... हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे।" बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर सियासी हलचल का केंद्र बनने जा रही है. विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ महागठबंधन ने 9 जुलाई को चक्का जाम का एलान किया है.
इस आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे, जो इसी दिन पटना पहुंच रहे हैं. पिछले 5 महीने में राहुल गांधी का यह सातवां बिहार दौरा होगा. महागठबंधन के सभी घटक दल मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी बता रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि गरीब, प्रवासी और वंचित तबकों के मताधिकार पर यह सीधा हमला है.
9 जुलाई को पटना की सड़कों पर जनता अपना विरोध दर्ज कराएगी. पटना प्रशासन इस आंदोलन को लेकर सतर्क हो गया है. शहर के सभी थानों को अतिरिक्त बल और ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.