इस हफ्ते जमकर बरसेंगे मेघ,19 नदियां उफान पर


 नई दिल्ली, 8 जुलाई - उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत तक भारी बारिश और बाढ़ से आफत आई है। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश और ओडिशा से लेकर असम तक कम से कम 19 नदियां उफान पर हैं और इसके कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है। भारी बारिश से नगालैंड में तीन और ओडिशा में दो लोगों की जान चली गई है। हिमाचल प्रदेश में पिछले हफ्ते बादल फटने के बाद से लापता 30 लोगों के जिंदा मिलने की उम्मीद धीरे-धीरे धूमिल होती जा रही है। बादल फटने के बाद से बंद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल कर दिया गया है, लेकिन टिहरी, उत्तरकाशी और चमोली में मूसलाधार बारिश की वजह से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। वहीं, अगले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी बारिश होने की संभावना है जिससे बाढ़ की स्थिति और खराब हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे हफ्ते देश भर में जमकर बरसात होगी। 13 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान, 10 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 9 जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान, 8-10 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल के गंगा के किनारे और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से 10 जुलाई तक बंगाल, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा कोंकण, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भी विभिन्न स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं।

#मेघ