अखनूर में बागवानी विभाग ने शुरू किया फल रोपण अभियान 

अखनूर, जम्मू (जम्मू-कश्मीर), 15 जुलाई - बागवानी विभाग ने अखनूर क्षेत्र में फल रोपण अभियान की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में फलों की खेती को बढ़ावा देना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। अधिकारियों के अनुसार, अभियान के तहत सेब, नाशपाती, आड़ू और खुबानी जैसे विभिन्न फलदार पौधे लगाए जाएंगे। किसानों को ये पौधे मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी और तकनीकी सहायता भी दी जाएगी। बागवानी विभाग ने बताया कि यह अभियान किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे उनकी उपज और आय दोनों में वृद्धि संभव होगी। अधिकारियों का कहना है कि यह पहल जम्मू-कश्मीर को फल-फूल की खेती का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग किसानों को नवीनतम तकनीकों और उपकरणों से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी प्रतिस्पर्धा कर सकें।

#अखनूर
# बागवानी विभाग