रूस ने कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया, 11 लोगों की मौत

कीव, 31 जुलाई - रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर रात भर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया, जिसमें एक 6 साल के बच्चे सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 124 अन्य घायल हो गए, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कीव शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि घायलों में 10 बच्चे शामिल हैं, जिनमें सबसे छोटी 5 महीने की बच्ची थी। उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद 9 मंजिला आवासीय इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। 

#रूस
# कीव
# मिसाइलों
# ड्रोन