रूस: यात्री विमान का हवाई यातायात नियंत्रकों से संपर्क टूटा

मॉस्को, 24 जुलाई (रॉयटर्स) - क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 लोगों को ले जा रहे एक एएन-24 यात्री विमान से हवाई यातायात नियंत्रकों का संपर्क टूट गया है और वे विमान की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रकों का उड़ान के बीच में ही विमान से संपर्क टूट गया।

स्थानीय आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर के पास अपने गंतव्य के पास पहुँचते ही रडार से गायब हो गया। क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विमान में पाँच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। उन्होंने कहा कि विमान की तलाश के लिए सभी आवश्यक बल और संसाधन तैनात कर दिए गए हैं।

#रूस: यात्री विमान का हवाई यातायात नियंत्रकों से संपर्क टूटा