सोलन : वाकनाघाट सुबाथू रोड़ रिहाणा के समीप भारी भूस्खलन से बन्द

*खुद रोड़ बहाल करने में जुटे ग्रामीण*पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई सूचना
सोलन , 4 सितम्बर  -  मनीष शारदा लगातार हो रही बारिश के चलते कंडाघाट उपमंडल का वकानाघाट सुबाथू रोड एक बार फिर से बंद हो गया है। इस रोड पर रिहाणा गांव के समीप भारी भूस्खलन हुआ है जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है। लोग अपने स्तर पर रोड को खोलने का प्रयास कर रहे हैं हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग को रोड बंद होने की सूचना दी गई है। 
पीडब्ल्यूडी विभाग कंडाघाट के एसडीओ शुभम अग्रवाल ने कहा कि उपमंडल में जहां-जहां भी रोड बंद होने की सूचना विभाग को मिल रही है उसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए विभाग प्रयासरत है।

#वाकनाघाट सुबाथू रोड़