पिछले 20 वर्ष में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है:योगी आदित्‍यनाथ

सीवान, 30 अक्तूबर - सीवान, बिहार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, "मैं परसों रघुनाथपुर में आया था और वहां मैं इसलिए आया था क्योंकि एक खानदानी माफिया वहां पर फिर से कब्जा करना चाहता है। उत्तर प्रदेश में हमने बुलडोजर से रौंद -रौंदकर इन माफियाओं का कचूमर निकालकर उत्तर प्रदेश की धरती से जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए हैं...पिछले 20 वर्ष में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है..."

#योगी आदित्‍यनाथ