स्नेह-पाश
आओ तुमको
अपनी कहानी का पात्र बनाऊं
करे लोग सजदा
तुमको भी मेरे नाम से
ऐसा मुकाम बनाऊं।
कहते हैं लोग
कि मोहब्बत में
बड़ी गहराई होती है
आओ तुम्हें दोस्ती के
समुद्र में डूबोकर भी
तैरना सिखाऊं।
सुना है तुमको
लोगों पर ऐतबार नहीं है
आओ तुमको
स्नेहपाश में बांधकर
अपनेपान का ज़रा
एहसास करवाऊं।
-डा. राजीव डोगरा
-मो. 9876777233
#स्नेह-पाश

