ऊना में टिप्पर और कार में जोरदार टक्कर, महिला सहित तीन की मौत, दो घायल
ऊना, 20 नवंबर - हिमाचल के ऊना जिले में संतोखगढ़–टाहलीवाल मुख्य मार्ग पर बीती देर रात स्विफ्ट कार और टिप्पर की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद टाहलीवाल पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची।
ऊना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऊना जिला के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में बुधवार देर रात कार और टिप्पर की टक्कर में कार सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

