बहुत प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में NDA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है- जयराम ठाकुर
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 8 नवंबर - भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कहा कि इसी प्रकार का नारा पहले भी लगाया गया था जिसमें 'चौकीदार' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया जो उल्टा पड़ा। देश ने बहुत बड़े बहुमत के साथ पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। राहुल गांधी पूरी तरह से विफल हो चुके हैं। वे चाहते हैं कि इस विफलता में उनका नाम ना आए इसलिए वे आरोप पहले से ही तय कर लेते हैं। जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार जीती जिसमें हिमाचल प्रदेश भी शामिल है, इस पर आपका(राहुल गांधी) क्या कहना है? 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे का कोई मतलब नहीं बनता है। जिन लोगों के बिहार में नाम कटे हैं उनमें से एक भी व्यक्ति चुनाव आयोग में आपत्ति दर्ज करवाने नहीं आया क्योंकि वे गलत वोट थे। बहुत प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में NDA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

