डगशाई पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन तस्कर चिट्टा सहित गिरफ्तार
कसौली (विशाल), 19 नवंबर - थाना धर्मपुर के तहत डगशाई पुलिस ने चिट्टा तस्करी के आरोप में मंगलवार को तीन व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस चौकी डगशाई की टीम गश्त को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि खील के मोड़ के पास एक कार संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी है। कार में बैठे तीन युवक चिट्टा/हेरोइन लाए हैं और इसे कुमारहट्टी क्षेत्र में छात्रों व युवाओं को बेचने की योजना बना रहे हैं।सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर कार की घेराबंदी की। तलाशी के दौरान कार में बैठे तीनों युवकों के कब्जे से 3.35 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अनिल कुमार, पुत्र जोगिन्द्र सिंह, निवासी गांव बाडा, डाकघर कुमारहट्टी, जिला उम्र 28 वर्ष ,संजय कुमार, पुत्र काका राम, निवासी गांव खील का मोड़, डाकघर कुमारहट्टी, उम्र 32 वर्ष तथा विजय कुमार उर्फ विक्की, पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी गांव व डाकघर कुमारहट्टी, उम्र 38 वर्ष।पुलिस ने मामले में संलिप्त कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस थाना धर्मपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार तीनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।

