पार्टी का संघर्ष, हर नेता, कार्यकर्ता का परिश्रम आज सफल हुआ- चिराग पासवान

नई दिल्ली, 21 नवंबर - केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "जिस तरीके से लोक जनशक्ति पार्टी और हमारे गठबंधन को एक ऐतिहासिक जीत बिहार चुनाव मिली है, यह मेरी पार्टी के लिए भी बड़ी बात है...कल पार्टी के 2 विधायकों ने बिहार मंत्रिमंडल में शपथ ली। मैं मानता हूं कि पार्टी का संघर्ष, हर नेता, कार्यकर्ता का परिश्रम आज सफल हुआ...यह जीत मेरे नेता रामविलास पासवान जी के विचारों की है, यह जीत उनके सिद्धांतों की है..."

उन्होंने आगे कहा, "मेरी पार्टी के लिए बिहार प्राथमिकता है...आने वाले दिनों में पार्टी विस्तार करते हुए 2027 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे, उसकी तैयारी पार्टी करने जा रही है। धीरे-धीरे पार्टी अपने विस्तार को भी स्वरूप दे रही है। मैं कुछ वर्ष केंद्र में अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए, 2030 में आप मुझे बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका में देखेंगे। 

#पार्टी
# चिराग पासवान