त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने एकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "...त्रिपुरा सरकार के युवा एवं खेल विभाग द्वारा इस तरह के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में देश प्रेम की भावना जगाना और अखंडता को मजबूत करना है। आज देश के बाहर और देश के भीतर भी कई लोग देश को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उनके खिलाफ जनता को सजग रहना होगा... जब तक हमारे अंदर देश प्रेम की भावना की जागृति नहीं होती है तब तक एकता की भावना भी नहीं आएगी..."
#त्रिपुरा

