सीएम ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर पहुंचीं


कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह पॉलिटिकल कंसल्टेंसीफर्म आई-पेक के दफ्तर और उसके प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा है। यह कार्रवाई कोलकाता के साल्ट लेक स्थित आई-पेक के ऑफिस और प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट वाले घर पर हुई है। सीएम ममता बनर्जी आई-पेक के प्रमुख प्रतीक जैन के घर पहुंचीं हैं।
सीएम ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर पहुंचीं
छापेमारी के बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आई-पेक के प्रमुख प्रतीक जैन के घर पहुंचीं हैं। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या पार्टी की हार्ड डिस्क, कैंडिडेट लिस्ट इकट्ठा करना ईडी, अमित शाह का काम है? उन्होंने कहा कि जो गृहमंत्री देश की रक्षा नहीं कर सकता, वह मेरी पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मैं बीजेपी पार्टी ऑफिस पर छापा मारूं तो क्या होगा।

#बनर्जी