देश भर में प्रतिमाएं तोड़ने का सिलसिला जारी

कोलकाता/ चेन्नई/ नई दिल्ली,  7 मार्च (भाषा, उपमा डागा पारथ) : लेनिन और पेरियार की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने के बीच कोलकाता में आज जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आवक्ष मूर्ति तोड़ डाली गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिमाएं तोड़े जाने की कड़ी निंदा की और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। पिछले दो तीन दिन से राजनीतिक हस्तियों और समाज सुधारकों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर जारी राजनीतिक विवाद के बीच दक्षिण कोलकाता में वामपंथी संगठन रैडिकल के कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी की आवक्ष मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की। यह घटना त्रिपुरा में सोवियत नेता ब्लादिमीर लेनिन की प्रतिमाएं तोड़े जाने की बदले की कार्रवाई है। वहां लेनिन कीएक  प्रतिमाकथित  दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ का  नारा लगाते हुए तोड़ डाली। कोलकाता के पुलिस आयुक्त ने बताया कि मुखर्जी की आवक्ष मूर्ति तोड़ने में शामिल सभी सात लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनमें एक महिला है। त्रिपुरा की अनपयुक्त घटनाओं के बाद एक वरिष्ठ भाजपा नेता की फेसबुक टिप्पणी के आलोक में तमिलनाडु के वेल्लूर में द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी की आवक्ष प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना की आज पूरे राज्य में निंदा की गई। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कल अज्ञात व्यक्तियों ने बी आर अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसका दलितों ने विरोध  किया। जिला प्रशासन द्वारा अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन देने के बाद मवाना में विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया गया। राजनीतिक हस्तियों और समाज सुधारकों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की। उन्होंने ऐसा करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। एक सरकारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने इस बारे में गृहमंत्री से भी बात की है और ऐसी घटनाओं को बिल्कुल नामंजूर करार दिया। गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि वे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सभी जरुरी उपाय करें। राज्य सरकारों से ऐसा करने वालों से कड़ाई से निबटने को कहा गया है।’’ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के बाहर कहा, ‘‘मैं सभी,  सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि ऐसी हरकतों में शामिल किसी भी व्यक्ति से कड़ाई से निबटा जाए। ऐसी घटनाएं कभी सहीनहीं  ठहरायी जा सकतीं।’’ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी सचिव एच राजा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। समझा जाता है कि उनके विवादास्पद फेसबुक पोस्ट के बाद ही पेरियार की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई। वैसे राजा ने पोस्ट के लिए अपने फेसबुक प्रबंधन कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया और अफसोस प्रकट किया। इस बीच तमिलनाडु भाजपा ने अपने कार्यकर्ता आर मुथुरमन को पार्टी से निकाल दिया है जिसे पेरियार की प्रतिमा को नुकसान पहुंचने पर कल गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस ने जानी मानी हस्तियों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की आज भर्त्सना करते हुए ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।