छोटे पर्दे के बिना अधूरा हूं आलोक नाथ 

छोटे परदे के इस धाकड अभिनेता को भला कौन भूल सकता है। टीवी का एक दौर था,जब उन्हें डेली सोप का प्राणवायु माना जाता था। खुद आलोक जी भी मानते है कि वह छोटे परदे के बिना अधूरे हैं। बुनियाद का हवेलीराम आज भी लोगों के जेहन में मौजूद है। सिर्फ  बुनियाद ही क्यें दो दर्जन से ऐसे सीरियल हैं, जो उनके एक्टिंग रेंज को व्यक्त करते हैैं। पिछले दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी उनकी उपस्थिति को काफी सराहा गया था। मगर इधर उन्हें टीवी से ज्यादा बड़ा पर्दा भा रहा है। यकीन न हो तो ताजा रिलीज सोनू के टीटू की स्वीटी में उन्हें सिर्फ एक बार देख लीजिए। आप देखते रह जाएंगे। वह उन चंद अच्छे एक्टरों में से एक हैं ,जिन्हें अपने किरदार को जस्टीफाई करना बखूबी आता है। स्टेज के उम्दा अभिनेता आलोकनाथ बताते हैं,‘ टीवी हो या फिल्म मैं हमेशा यही प्रयास करता हूं कि अपने निभाये गए हर करेक्टर में पूरी तरह से डूब जाऊं। टीवी पर इसकी गुंजाइश कम होती है। क्योंकि यहां सब कुछ बहुत फटाफट करना पड़ता है। लेकिन फिल्में आपको अपना बेहतर देने का पूरा मौका देती है,मैं उसी मौके का पूरा फायदा उठाता हूं। सच कहू तो वह चाहे बुनियाद का हवेलीराम हो,हम आपके है कौन हो या सोनू के टीटू...हो इस तरह के रोल करने में मुझे बहुत मजा आता है।’
-असीम चक्रवर्ती