शेयर बाज़ाराें में गिरावट  सेंसेक्स 130 अंक नीचे

मुंबई, 22 मार्च (एजेंसी): देश के शेयर बाज़ारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 129.91 अंकों की गिरावट के साथ 33,006.27 पर और निफ्टी 40.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,114.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.81 अंकों की तेजी के साथ 33,206.99 पर खुला और 129.91 अंकों या 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 33,006.27 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,281.77 के ऊपरी और 32,963.31 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। तेजी वाले शेयरों में ओएनजीसी (1.85 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.29 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.29 फीसदी), रिलायंस (1.22 फीसदी) और सनफार्मा (0.64 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एसबीआईएन (2.46 फीसदी), एम एंड एम (2.14) विप्रो (2.13 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.09 फीसदी) और मारुति (2.01 फीसदी) प्रमुख रहे।  बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 121.02 अंकों की गिरावट के साथ 15,910.68 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 180.30 अंकों की गिरावट के साथ 17,064.12 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 12.25 अंकों की तेजी के साथ 10,167.50 पर खुला और 40.50 अंकों या 0.40 फीसदी तेजी के साथ 10,114.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,207.85 के ऊपरी और 10,105.40 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.79 फीसदी), धातु (0.37 फीसदी) और ऊर्जा (0.31 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.30 फीसदी), रियल्टी (1.28 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.07 फीसदी), उद्योग (1.00 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.99 फीसदी) में गिरावट रही।