शेयर बाज़ार : व्यापार जंग के असर से करीब 2 फीसदी रही गिरावट 

नई दिल्ली, 24 मार्च (एजेंसी): अमरीका और चीन के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर बढ़ते तनाव के गिरफ्त में आए दुनियाभर के शेयर बाजारों में इस सप्ताह निराशाजनक प्रदर्शन के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी सुस्ती छाई रही। कमजोरी के साथ सप्ताह की शुरुआत करने के बाद बीच में गिरावट पर लिवाली बढ़ने से थोड़ा सुधार आया, मगर दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक हितों के टकराव से अमेरिका, चीन और जापान समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में हफ्ते के आखिरी दो दिनों के कारोबार में भारी गिरावट आई जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के अंत में शुक्रवार को 409.73 अंकों या 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 32,596.54 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 116.70 अंकों या 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 9,998.05 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के मुकाबले सेंसेक्स में 579.46 अंक यानी 1.75 फीसदी  की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी में 197.10 अंक यानी 1.93 फीसदी की कमजोरी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 525.02 अंकों यानी 3.24 फीसदी गिरावट के साथ 15694.11 पर और स्मालकैप सूचकांक 775.26 अंकों यानी 4.41 फीसदी की गिरावट के साथ 16801.18 पर बंद हुआ। बीएसई सूचकांक सेंसेक्स सोमवार (19 मार्च) को  252.88 अंकों यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 32923.12 पर बंद हुआ और इसी तरह निफ्टी 100.90 अंकों के साथ 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 10094.25 पर बंद हुआ।  सेंसेक्स में मंगलवार और बुधवार को तेजी रही। मंगलवार को सेंसेक्स में 73.64 अंकों यानी 0.22 फीसदी की तेजी रही और यह 32996.76 पर बंद हुआ। निफ्टी 30.10 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 10124.35 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 139.42 अंकों यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 33136.18 पर बंद हुआ। निफ्टी 30.90 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 10155.25 पर बंद हुआ।