अक्तूबर से जनवरी तक बंद रहा करेंगे भट्ठे

जालन्धर, 9 अप्रैल (जसपाल सिंह) : प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रदेश के सभी भट्ठे अक्तूबर से जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है और इस फैसले पर आज भट्ठा मालिकों ने भी अपनी सहमति दे दी है। इस संबंधी पंजाब ब्रिक किलन एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह लाली तथा महासचिव इन्द्रपाल सिंह वालिया के नेतृत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा विशेष तौर पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन काहन सिंह पन्नू के साथ पटियाला में मुलाकात की गई। मीटिंग बारे जानकारी देत ेहुए लाली ने बताया कि पंजाब के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन द्वारा प्रदूषण को कम करने हेतू प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से किए जा रहे प्रयासों में उसका सथ देने का फैसला किया गया, जिस तहत एसोसिएशन के सभी सदस्य 1 अक्तूबर से लेकर 31 जनवरी तक अपने भट्ठे बंद रखें। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव इन्द्रपाल सिंह वालिया, एच.एस. मान, सुरेन्द्र लेखी, केवल किशन, गुरविन्द्र सिंह बल्ल तथा अन्य भट्ठा मालिक भी उपस्थित थे।