कास्मेटोलॉजी में मौजूद है खूबसूरत कॅरिअर

आज के दौर में भला कौन सुंदर नहीं दिखना चाहता। चाहे कोई आम आदमी हो या खास। चाहे कोई बड़ा हो या बूढ़ा, हर किसी के अंदर खूबसूरत दिखने की जबरदस्त चाह होती है। यही वजह है कि सुंदरता का बाजार खूब फल-फूल रहा है। फिर चाहे गांव हो या शहर। हर जगह सौंदर्य प्रसाधनों का जबरदस्त क्रेज है। टूथ पेस्ट से लेकर गोरा बनाने में मददगार तमाम किस्म की स्किन क्रीमआज जिंदगी की जरूरतों का अहम हिस्सा बन गई हैं। वास्तव में कॉस्मेटोलॉजी इन्हीं तमाम चीजों से वास्ता रखता है। चूंकि लोगों की क्रयशक्ति बढ़ी है। अपने आप को बेहतर दिखने की चाह और सजगता बढ़ी है, इसलिए आज बाजार में कॉस्मेटोलॉजिस्टों की जबरदस्त मांग भी बढ़ी है। नतीजतन विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इन दिनों कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स की खूब धूम है। चूंकि सरकारी संस्थान अभी इस तरफ  ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे, इसलिए इस क्षेत्र में प्राइवेट संस्थानों की धाक है।  कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स करने वालों को कोर्स के दौरान इसकी विभिन्न शाखाओं की जानकारी दी जाती है। इसके बाद उन्हें तमाम सौंदर्य सामग्रियों के उत्पादन के बारे में बताया जाता है। मसलन शेविंग क्रीम, टूथ ब्रश, पेस्ट, फेस क्रीम, सनस्क्रीम आदि। हम बेहतर दिखने के लिए जितने भी उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, कॉस्मेटोलॉजी में उन सबके बारे में पढ़ाया और बताया जाता है। इसके साथ ही सामान्य मेडिसिन की जानकारी भी दी जाती है ताकि खूबसूरती की चाह में सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले सप्लीमेंट्स लेने के पहले जरूरी जांच परख हो सके। वास्तव में एक सुशिक्षित और प्रशिक्षित कॉस्मेटोलॉजिस्ट किसी को सुंदरता की चाह में सेहत के साथ नुकसान नहीं करने देगा। वजन कम करने से आकर्षक लुक तो हासिल की जा सकती है, पर क्या इससे स्वस्थ और सुडौल शरीर भी हासिल किया जा सकता है? ऐसे तमाम सवालों का जवाब सिर्फ  प्रशिक्षित कॉस्मेटोलॉजिस्टों के पास ही होता है। 
इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए यानी कॉस्मेटोलॉजी संबंधी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 विज्ञान विषयों से है। लेकिन आमतौर पर बी.एस.सी. पास को वरियता दी जाती है। हां, इस क्षेत्र में जाने की चाह रखने वाले को रसायन विज्ञान की पढ़ाई जरूर करनी होती है। चूंकि आजकल इस क्षेत्र में जाने वालों की काफी बड़ी तादाद है इसलिए ज्यादातर संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के जरिए और मेरिट के आधार पर दाखिला मिलता है। लेकिन तमाम स्थानीय संस्थान बिना किसी प्रवेश परीक्षा या मेरिट के भी प्रवेश दे देते हैं लेकिन जो संस्थान प्रवेश को लेकर जितना सख्त होगा, वहां से डिप्लोमा करने वालों को बाद में उतनी ही आसानी से काम मिलता है।  जहां तक एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट को कमाई की बात है, तो उसे शुरु से ही 30 से 35 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी आसानी से मिल जाती है।


-नरेंद्र कुमार