राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध  करवाना मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता : ब्रह्म महेन्द्रा

पटियाला, 31 मई (परगट सिंह): पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की तरफ  से पंजाब के लोगों को बेहतर मैडीकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पंजाब के तीन सरकारी मैडीकल और दो डैंटल कालेजों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए गठित की उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक आज पटियाला के सरकारी मैडीकल कालेज में पंजाब के स्वास्थ्य व मैडीकल शिक्षा मंत्री और कमेटी के प्रमुख ब्रह्म महेन्द्रा और संरक्षक पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती परनीत कौर के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक दौरान ब्रह्म महेन्द्रा ने कहा कि राज्य के लोगों को अच्छी गुणवत्ता और उचित खर्च पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पहली प्राथमिकता है। श्री महेन्द्रा ने बताया कि मुख्य मंत्री की तरफ  से पटियाला के रजिन्दरा अस्पताल के लिए 100 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं जिससे 42 करोड़ के काम शुरू हो गए हैं। जबकि 58 करोड़ के काम जल्दी ही शुरू कर दिए जाएंगे। बैठक दौरान कमेटी की संरक्षक पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती परनीत कौर ने कहा कि जल्दी ही पटियाला के रजिन्दरा अस्पताल सहित पटियाला, फरीदकोट और अमृतसर के मैडीकल और डैंटल कालेजों की पुरानी शान और रुतबा बहाल किया जाएगा जिससे गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति इलाज करवा सकें। उन्होंने रजिन्दरा अस्पताल की एमरजैंसी और आई.सी.यू. को तुरंत अपग्रेड करने के लिए भी कहा।  इसी दौरान पी. जी.आई. के पूर्व डायरैक्टर डा.के.के. तलवाड ने पंजाब के मैडीकल कालेजों और सरकारी अस्पतालों में टैली मैडीकल प्रणाली को अपनाने और अकादमिक कमेटियां बनाने की सलाह दी। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ  हैल्थ साइंसेज के उप कुलपति डा.राज बहादुर ने कहा कि मैडीकल कालेज और अस्पतालों की अपग्रेडेशन के लिए खर्च किए गए पैसों का मुकम्मल आडिट होना चाहिए। चिक्तिसा शिक्षा एंव शोध विभाग के अतिरिक्त सचिव सतीश चंद्रा ने कमेटी को विश्वास दिलाया कि पंजाब के मैडीकल कालेजों और अस्पतालों के बुनियादी ढांचें में सुधार और अपग्रेडेशन के लिए मुख्य मंत्री की तरफ  से जारी निर्देश निर्धारित समय में लागू किया जायेगा। मीटिंग दौरान उच्चस्तरीय कमेटी के सदस्य डा.अजमेर सिंह, पंजाब मैडीकल काउंसिल के प्रधान डा.ए.एस.सेखों, पूर्व प्रधान डा. मनमोहन सिंह, डी.आर.एम.ई. डा. अविनाश, डा.डी.एस. भुल्लर, आई.एम.ए. पंजाब के प्रधान डा. जे.के.कांसल, आई.एम.ए. पटियाला के प्रधान डा. भगवंत सिंह ने भी पंजाब के मैडीकल कालेजों और सरकारी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे में सुधार और अपग्रेडेशन के लिए अपने बहुमुल्य विचार रखे। इस दौरान मैडीकल कालेज के प्रिंसीपल डा.बी.एस. सिद्धू, मैडीकल सुपरडैंट डा.बी.एस. बराड भी उपस्थित रहे।