मां की परवरिश बच्चे को बनाती है बुद्धिमान

मां से अच्छी परवरिश शिशु को कोई भी नहीं दे सकता। वह ही बच्चे का पहला स्कूल होती है। जो बच्चे मां की देखभाल से वंचित रहते हैं, वे कम बुद्धिमान होते हैं। इस शोध में 18 महीने की आयु के शिशुओं की बुद्धिमानी की जांच-परख की गई। इन शिशुओं में से जिनकी देखभाल मां के द्वारा नहीं, बल्कि रिश्तेदारों के द्वारा की गई, उनमें भाषा ज्ञान, गणित में ज्ञान उन बच्चों की अपेक्षा कम पाया गया जिन शिशुओं की परवरिश उनके अभिभावकों द्वारा की गई थी। इसलिए अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा चुस्त व बुद्धिमान बने तो उसकी परवरिश पर पूरा ध्यान दें।