मांग घटने से प्याज में नरमी

नई दिल्ली, 9 अगस्त (एजेंसी): ग्राहकी कमजोर होने के कारण आजादपुर मंडी में प्याज के भाव 50 रुपए प्रति 40 किलो घट गये। जबकि आपूर्ति कमजोर होने से आलू में तेजी का रुख रहा। श्रावण शिवरात्रि के कारण मांग कमजोर होने से प्याज के भाव 50 रुपए घटकर 400/600 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। मंडी में प्याज की आवक 60 गाड़ी के लगभग क ी रही। जबकि घटे भाव पर बिकवाली कमजोर होने से यूपी के आलू के भाव 50 रुपए बढ़कर पुखराज के भाव 550/600 रुपए, 3797 के भाव 650/750 रुपए तथा चिप सोना के भाव 700/900 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। पंजाब की आलू के  भाव 450/480 रुपए प्रति 50 किलो बोले गये। मंडी में आलू की आवक 62 गाड़ी के लगभग की रही। उठाव न होने से अदरक के भाव भी 5 रुपए प्रति किलो घट गये। देशी फलों में ग्राहकी निकलने से सेब के भाव 5/10 रुपए बढ़कर कश्मीर के भाव 30/50 रुपए तथा शिमला के भाव 50/80 रुपए प्रति किलो हो गये। मौसमी में भी घटे भाव ग्राहकी निकलने से तीन रुपए सुधरकर 18/28 रुपए प्रति किलो हो गये। अन्य फलों में छिटपुट मांग बनी रहने से स्थिरता रही।