भारी बरसात का रेलों की रफ्तार पर दिखा प्रभाव

अमृतसर, 24 सितम्बर (गगनदीप शर्मा) : दो दिन पड़ी भारी बरसात का असर आज उस समय ट्रेनों की रफ्तार पर देखने को मिला जब दर्जनों रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से पिछड़ गईं। फिरोजपुर रेलवे डवीजन से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर से नांदेड़ रवाना होने वाली साप्ताहिक 12422 दोपहर 14.30 की अपेक्षा 17.05, अमृतसर से शाम 16.10 रवाना होने वाली 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय की अपेक्षा 18.10 पर, अमृतसर से हावड़ा रवाना होने वाली 13050 हावड़ा एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय शाम 18.10 की अपेक्षा 25 सितम्बर कल रात 12.30 बजे, जम्मूतवी से बेगमपुरा रवाना होने वाली 12238 अपने निर्धारित समय से दोपहर 14.00 की बजाए शाम 17.30 पर, अमृतसर से हरिद्वार जाने वाली 12054 जनशताब्दी एक्सप्रैस अपने निर्धारित समयि सुबह 6.50 की बजाए 10.30 बजे, अमृतसर से नंदेड़ रवाना होने वाली 12716 सच्चखंड एक्सप्रैस सुबह 5.35 की अपेक्षा 11.30 बजे, अमृतसर से जैनगर रवाना होने वाली 14650 शहीद एक्सप्रैस सुबह 11.55 की अपेक्षा दोपहर 2.30 बजे, अमृतसर से नई दिल्ली रवाना होने वाली 12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस 15.10 की बजाए शाम 5.45 बजे और अमृतसर से हावड़ा रवाना होने वाली 13006 हावड़ा मेल अपने निर्धारित समय शाम 6.40 की बजाए रात 8.45 बजे रवाना हुईं। इसी प्रकार फिरोजपुर रेलवे डवीजन द्वारा अमृतसर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12460-59 सुपरफास्ट एक्सप्रैस, नई दिल्ली-जालंधर शहर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 14681-82 को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा बठिंडा-जम्मूतवी के बीच चलने वाली 19225 रेलगाड़ी अमृतसर की अपेक्षा जालंधर शहर-मुकेरीयां-पठानकोट के रास्ते चलाई गई। 12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रैस को गत दिन अमृतसर की बजाए मानांवाला तक ही चलाया गया और आज सोमवार सुबह इस रेलगाड़ी को अमृतसर की अपेक्षा मानांवाला रेलवे स्टेशन से चलाया गया।