हिन्दू शिव सेना के राष्ट्रीय प्रधान पर जेल में हमला


रूपनगर, 25 सितम्बर (राजन वोहरा) : हिन्ंदु शिव सेना के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा  पर रूपनगर जेल में तीन हवालातियों ने हमला कर दिया, जिस को घायलावस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल रूपनगर में लाया गया। एक दिन पहले ही ठगी के एक मामले में निशांत को 4 साल की कैद हुई थी। पहली रात को ही उस पर हमला कर दिया गया। निशांत शर्मा ने कहा कि वह बैरक में सोया पड़ा था उस पर 3 लोगों ने हमला कर दिया जो कह रहे थे कि अब बोल जगतार सिंह हवारे के विरुद्ध।  पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उस पर चम्मत से हमला  किया गया है। इलाज के बाद उसे वापस जेल भेज दिया परन्तु जेल जाने के समय निशांत शर्मा की बहन और कुछ और शिव सेना नेता पुलिस की गाड़ियों के आगे बैठ गए और माँग की कि निशांत को  रूपनगर जेल न भेजा जाये परन्तु पुलिस ने उनको हटा कर निशांत शर्मा को फिर जेल भेज दिया। एस. एच. ओ. सिटी सन्नी खन्ना ने बताया कि निशांत शर्मा के बयानों के आधार पर रमनदीप सिंह  पुत्र गुरदेव सिंह अमलोह, बहादर सिंह पुत्र लखवीर सिंह लखनौर और इकबालप्रीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह बसी पठाना तीनों हवालाती और 3 जेल कर्मी कश्मीर सिंह, सोढी राम और मलकीत सिंह पर इरादा-ए-कत्ल की धारा 307, 323 और 120 बी. के अंतर्गत पर्चा दर्ज किया गया है। ज़िला पुलिस प्रमुख स्वप्न शर्मा अनुसार जेल प्रशासन ने तीनों ही जेल कर्मियों को निलम्बित कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि हमलावर रमनदीप सिंह बग्गा हिंदू नेताओं की साजिशन हत्याओ के दोषों में जेल में बंद हैं।