डॉलर में तेज़ी व रुपये में मंदा


नई दिल्ली, 2 अक्तूबर (एजेंसी): गत सप्ताह भी रुपए की अपेक्षा डॉलर में अकड़ बरकरार ही रही। यूएस फैड रिजर्व बैंक की ब्याज दर बढ़ने की खबर आई। सुना गया कि वहां अर्थव्यवस्था की गाड़ी रफ्तार बढ़ती जा रही है। वहां मजबूत इकोनॉमी हेतु पॉज़ीटिव रुख होने से डॉलर पौंड व यूरो के सामने भी अकड़ बनाये रहा, जबकि रुपया मंदे में जकड़ा हुआ था। रुपए की तुलना में डॉलर 71.74 से बढ़कर 72.55 रुपए पर सुना गया।
आलोच्य सप्ताह डॉलर मुद्रा पौंड, यूरो, रुपये के सापेक्ष बराबर अकड़ में ही रही। डॉलर की कीमत चौतरफा बढ़ती देखकर क्रूड ऑयल वैश्विक स्तर पर भी बढ़ने लगा है। कच्चा तेल 73/75 डॉलर प्रति बैरल के बीच घूम रहा था। हालांकि गत सप्ताह सोमवार को ओपेक देशों की बैठक में रूस तेल उत्पादक देश भी शामिल होने के समाचार रहे, जिसमें उत्पादन व आपूर्ति में कमी की आशंका जताई गयी थी, जिससे तेल की कीमत को बढ़ने का समर्थन प्राप्त हुआ। दूसरी ओर अमेरिका का ईरान तेल उत्पादक देश पर शिंकजा कसे जाने से भारत द्वारा आगे के लिए ईरान से तेल आयात में कमी की संभावना प्रबल होने लगी है। उधर अमेरिका की बढ़ती अर्थ -व्यवस्था के चलते एफओएमसी कमिटी द्वारा ब्याज दर में 25 आधार अंक वृद्धि की सूचना आई। ज्ञात हुआ कि अब 2.25 प्रतिशत हो गयी है। अमेरिकन मजबूत मुद्रा को देखते हुए पौंड व यूरो 1.30 एवं 1.17 के सामने डॉलर मुद्रा क्रमश: 1.31 प्रति पौंड तथा 1.16 प्रति यूरो पर तेज सुनी गयी। भारतीय मुद्रा के मुकाबले डॉलर मुद्रा 71.74 से निरंतर बढ़त लेते हुए 72 पार चलते हुए अंत में 72.55 रुपए पर देखी गयी।