अमरीका में अवैध तरीके से आने के परिणाम भुगतने होंगे : ट्रम्प

वाशिंगटन, 15 अक्तूबर (भाषा) : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि उनके देश में अवैध रूप से आने पर परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह चाहते हैं कि वैश्विक रूप से ‘जगहंसाई’ की वजह बने आव्रजन कानूनों को बदल दिया जाए। ‘60 मिनट्स’ को दिए एक साक्षात्कार में ट्रम्प ने कहा कि अमरीका के आव्रजन कानून दुनिया में जगहंसाई की वजह बन गए हैं। योग्यता आधारित आव्रजन की वकालत करने के एक दिन बाद उन्होंने कहा,‘वास्तव में हम आव्रजन कानूनों को बदलना चाहते हैं क्योंकि ये जगहंसाई की चीज बन गए हैं।’ कहा-झूठ से भरी दुनिया कपटी है : बतौर अमरीकी राष्ट्रपति अपने 20 महीनों के अनुभवों के आधार पर डोनाल्ड ट्रम्प का मानना है कि यह दुनिया बहुत ही ‘कपटी और अनैतिक’ है तथा यह झूठ से भी भरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैनहट्टन में रीयल एस्टेट से जुड़े लोगों को वह सबसे मुश्किल मानते थे लेकिन वे राजनीतिक लोगों के सामने ‘बच्चे’ हैं।