कुंवर विजय प्रताप वाली एसआईटी के सामने अकाली दल द्वारा पेश होने से इन्कार

चंडीगढ़, 15 नवम्बर (हरकवलजीत सिंह) : शिरोमणि अकाली दल द्वारा आज सायं पंजाब के मुख्य सचिव, मुख्य सचिव गृह व कोटकपूरा तथा बहिबल कलां घटना के लिए गठित विशेष जांच टीम के प्रमुख व एडीशनल डी.जी.पी. प्रबोध कुमार को एक पत्र लिख कर स्पष्ट किया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जांच टीम को उक्त घटनाओं से संबंधित जांच के काम में पूर्ण सहयोग देने चाहते हैं लेकिन आई.जी. कंवर विजय प्रताप सिंह ऐसी टीम में शामिल नहीं होने चाहिएं। अकाली दल के सांसद व पार्टी के वरिष्ठ उपप्रधान बलविन्द्र सिंह भूंदड़ व पार्टी के प्रवक्ता तथा वरिष्ठ उपप्रधान डा. दलजीत सिंह चीमा द्वारा लिखे गए इस पत्र में कंवर विजय प्रताप सिंह पर पक्षपाती टिप्पणियां, राजनीतिक सांझें, मंदभावना व गैर-पेशावाराना व्यवहार के आरोप लगाते कहा कि उनके द्वारा गुरदासपुर के कांग्रेस नेता स्व. खुशहाल बहल का जन्म दिन मनाने के लिए कई कांग्रेस विधायकों के साथ शामिल हुए तथा उनके द्वारा जिस ढंग से पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल संबंधी टिप्पणियां की गईं कि उनको राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा ज़ैड सुरक्षा कर आने-जाने के लिए लग्ज़री कारें दी  हुई हैं तथा जब वे रैलियां सम्बोधित कर रहे हैं तो क्या वे जांच टीम के सामने पेश क्यों नहीं हो सकते, से उनका पक्षपाती रवैया स्पष्ट था लेकिन राज्य के डी.जी.पी. जो आज छुट्टी पर थे तथा राज्य से बाहर थे, उनकी गैर-हाज़िरी में दूसरे अधिकारियों से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक जितने विशेष व्यक्तियों से पूछताछ की गई है वह जांच टीम के प्रमुख प्रबोध कुमार द्वारा ही की जा रही है, जबकि दूसरी टीम के सदस्य कोई सवाल करने की जगह केवल नोट ही लेते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष जांच टीम 5 सदस्यीय टीम है तथा कोई ज़रूरी नहीं कि हर पूछताछ में सभी 5 सदस्य ही उपस्थित हों, जिससे स्पष्ट है कि जांच टीम कल कंवर विजय प्रताप सिंह के बिना भी बादल के निवास अस्थान पर बाद दोपहर जा सकती है। पता चला है कि स. बादल द्वारा भी कल जांच टीम सामने अपने बयान रिकार्ड करवाने के लिए अपने कानूनी विशेषज्ञों से मश्विरे किए जा रहे हैं तथा सम्भव है कि कल पूछताछ में भी स. बादल अपने कानूनी सलाहकारों को अपने फ्लैट पर उपस्थित रखें, वहीं अकाली दल के प्रधान व पूर्व उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल विशेष जांच टीम के सामने सोमवार 19 नवम्बर को श्री अमृतसर के सर्कट हाऊस में ही पेश होंगे, वहीं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा कि पंजाब में खुफिया एजैंसियों द्वारा जारी की हाई अलर्ट इस बात का सीधा संकेत है कि राज्य पर आतंकवाद के काले दिन मंडरा रहे हैं तथा गर्मख्याली राज्य में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।