पाक ने पी.ओ.के. में जेहादी कैम्पों की मौजूदगी से किया इन्कार

अमृतसर, 1 मई (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान ने मकबूज़ा कश्मीर (पी.ओ.के.) में जेहादी कैम्पों की मौजूदगी से इन्कार किया है। पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता बीबी आयशा फारूकी ने मीडिया रिपोर्टों को बेबुनियाद बताते पी.ओ.के. में जेहादी कैम्पों की मौजूदगी बारे मीडिया रिपोर्टों से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि ऐसे बेबुनियाद दावे जम्मू-कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने के इरादे से किए जा रहे हैं। इस्लामाबाद में एक मीडिया ब्रीफिंग दौरान आयशा फारूकी ने यह भी कहा कि पाक सरकार कान्फ्रैंस का आयोजन करने के लिए वचनबद्ध है तथा दक्षिणी एशिया में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने में अपनी उच्च भूमिका निभाएगा। कोरोना वायरस महामारी बारे जानकारी देते हुए फारूकी ने कहा कि चीन के बाद अब पाकिस्तान में इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उन्होंने इस बारे पाक की तैयारियों बारे जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 390 वैंटीलेटर, 330000 टैस्ट किटें, 830000 एन-95 मास्क, 58 लाख सर्जीकल मास्क, 42000 सुरक्षात्मक सूट व वित्तीय सहायता की भी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि विषाणु के फैलने के बावजूद दोनों देश उचित उपाय कर रहे हैं जिससे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा प्रोजैक्टों को समय पर पूरा करने में सहायता मिलेगी, जो क्षेत्र में विकास व खुशहाली के लिए सही होंगे।