धरने को लेकर पुलिस दिन भर रही तैनात

पटियाला, 2 दिसम्बर (आतिश गुप्ता) : सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब की तरफ  से 2दिसंबर के पटियाला पहुंचने के बुलावे पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सारा दिन शहर में तैनात रहा। अध्यापकों के इस जलसे पर काबू पाने के लिए राज्य भर से 6हजार पुलिस मुलाजिमों को पटियाला में तैनात किया गया। जिनकी तरफ  से की गई जदो जहद के चलते ही राज्य भर से पटियाला पहुंचे अलग अलग जत्थेबंदियों को सगरूर रोड पर स्थित गांव महमदपुर की अनाज मंडी में रोक दिया गया। जिस के बाद वहां इकठ्ठ में शामिल जत्थेबंदियों की तरफ  से उसी जगह पर पक्का मोचाज़् लाने का ऐलान कर दिया।  अध्यापकों की तरफ  से अपनी मंगा को ले कर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के शहर पटियाला का घेराव करने का एलान किया गया था। जिस को देखते हुए जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में समूह पुलिस कप्तान, उप पुलिस कप्तान और समूह पुलिस स्टेशन प्रभारी को अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया। इस के साथ ही राज्य भर से आए अन्य पुलिस मुलाजिमों को भी शहर में अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया जिस से किसी की तरफ  से भी शहर की यातायात को प्रभावित न किया जाए सके। प्रदर्शन कारियों की तरफ  से गांव महमदपुर की अनाज मंडी में ही टैंट लगा कर पक्का मोर्चा लगाने का ऐलान किया गया था परन्तु उनके पास किसी तरह की परवानगी न होने के कारण पुलिस की तरफ  से उनको टैंट नहीं लगाने दिया गया।  पुलिस की तरफ  से जहां शहर के आस-पास पुलिस बल तैनात करके यातायात को निर्वघन जारी रखा उस के साथ ही पुलिस की तरफ  से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पटियाला में रिहायश मोती महल के आस-पास भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिस से किसी भी प्रदशज़्नकारी की तरफ  से वहां तक पहुंच न की जा सके। इस संबंधी पुलिस के उच्च आधिकारी ने कहा कि उनकी तरफ  से किसी भी आम लोग जा शहर निवासी को कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी और उनकी तरफ  से शान्ति बनाऐ रखने के लिए लोगों के सहयोग की भी मांग की गई है।