ब्रह्मपुरा ने अकाली दल को कमज़ोर करने की साज़िश रची : सुखबीर

तरनतारन, 22 जनवरी (विकास मरवाहा) : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने खडूर साहिब के गांव नौरंगाबाद में शिरोमणि अकाली दल के वर्करों के साथ एक बैठक की और उनकी मुश्किले सुनीं। इस मौके उन्होंने अकाली दल से बगावत कर अकाली दल टकसाली के अध्यक्ष सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के खिलाफ खुल कर भड़ास निकाली और कहा कि रणजीत सिंह ब्रहमपुरा को शिरोमणि अकाली दल ने हर समय सम्मान दिया लेकिन उन्होंने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ साज़िश रच कर शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की कोशिश की, जिस कारण उनके व उनके समर्थकों के शिरोमणि अकाली दल में वापसी में दरवाज़े बंद हो गए हैं। उन्होंने क्षेत्र खडूर साहिब से वर्करों व लोगों के इकट्ठ को देखते हुए कहा कि आज भी पार्टी के वर्कर व लोग शिरोमणि अकाली दल के साथ खड़े हैं और वह शिरोमणि अकाली दल को कमज़ोर करने वाले लोगों को मुंह नहीं लगाएंगे। इस मौके सीनियर नेता अलविंदरपाल सिंह पाखोके, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरबचन सिंह करमूंवाला, विरसा सिंह वल्टोहा, हरमीत सिंह संधू, भाई मनजीत सिंह के इलावा बड़ी संख्यां में अकाली वर्कर व लोग उपस्थित थे।