ईवीएम हैक मामला- चुनाव आयोग का दिल्ली पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश


नई दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता) : चुनाव आयोग ने ब्रिटेन में एक हैकर द्वारा ईवीएम हैक किये जाने के दावे के मामले में दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। आयोग ने नई दिल्ली ज़िला के पुलिस उपायुक्त को लिखे पत्र में भारतीय दंड संहिता की धारा 505(ए) (बी) के तहत यह मामला दर्ज करके इसकी तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।
आयोग ने पत्र में लिखा है कि मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को लंदन में सैयद शूजा नामक व्यक्ति ने यह दावा किया कि ईवीएम डिजाइन करने वाली टीम का वह हिस्सा रहा है और वह चुनाव में ईवीएम को हैक कर सकता है। आयोग ने कहा है कि शूजा का यह दावा भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (ए) (बी) का उल्लंघन है। इस धारा के तहत अगर कोई व्यक्ति कोई ऐसा बयान देता है या अफवाह फैलाता है, जिससे समाज में भय और घबराहट का माहौल बनता है तो उसके खिलाफ सामाजिक शांति भंग करने या राज्य के खिलाफ अपराध करने का मामला दर्ज किया जा सकता है।  आयोग ने इसी आधार पर दिल्ली पुलिस को शूजा के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है और आयोग को इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है।