डॉलर के मुकाबले सुधरा रुपया


नई दिल्ली, 23 जनवरी (एजेंसी): देसी मुद्रा रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ। रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 27 पैसे की बढ़त के साथ 71.17 पर खुलने के बाद 71.12 पर बना हुआ था। हालांकि वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच डॉलर के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने से डॉलर दुनिया की कुछ प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है। डॉलर इंडेक्स मजबूती के साथ 95.98 पर बना हुआ था। वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का अनुमान है कि 2019 में भारत की आर्थिक विकास दर 7.5 फीसदी रह सकती है। आईएमएफ के अनुसार, भारत दुनिया की सबसे तेज विकास दर वाली अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है। पिछले सत्र में विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ने से रुपये पर दबाव रहा। पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई नरमी के बाद फिर तेजी का रुख बना हुआ है। कच्चे तेल में तेजी से रुपये पर दवाब बनता है। 
उधर, घरेलू शेयर बाजार में भी कारोबार मंदा चल रहा था।