तुलसी गबार्ड ने 2020 राष्ट्रपति चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत की
होनुलुलू, 3 फरवरी (एजैंसी) : पहली हिंदू अमेरिकी महिला कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड ने 2020 राष्ट्रपति चुनाव के लिए हवाई से औपचारिक रूप से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। सीएनएन के मुताबिक, गबार्ड ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘हर सैनिक, हर सेवाकर्मी के दिल में सेवा की भावना खुद से ऊपर होती है और इसी भावना के साथ मैं आज अमेरिका के राष्ट्रपति के पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक सैनिक के इस सिद्धांत को व्हाइट हाउस में लेकर आऊंगी और राष्ट्रपति पद की गरिमा और सम्मान के मूल्यों को बहाल करूंगी। और सबसे बढ़कर अपने लोगों के प्रति प्यार और देश के प्रति प्यार के मूल्यों को बहाल करूंगी।’ तुलसी गबार्ड ने कहा, ‘मैं आपसे मेरे साथ जुड़ने और इस भावना को, सेवा की भावना को खुद से ऊपर रखने में और लालच और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने में मेरे साथ आने का आग्रह करती हूं।’ तुलसी गबार्ड भारतीय मूल की नहीं हैं, लेकिन हवाई के एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं।