‘मैं अपने-आप को कैप्टन लिखता हूं महाराजा नहीं’ : अमरेन्द्र सिंह

चंडीगढ़, 13 फरवरी (सुरजीत सिंह सत्ती) : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह उनके विरुद्ध चल रही वर्ष 2002 की एक पुरानी चुनाव याचिका की सुनवाई दौरान सवालों के जवाब देने के लिए बुधवार को पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने याचिकाकर्ता के वकील द्वारा पूछे सवालों के तर्क सहित जवाब दिए। वर्ष 2002 में पटियाला क्षेत्र से विधानसभा चुनाव दौरान प्रचार सामग्री द्वारा पोस्टर पेश करते कैप्टन से सवाल पूछा गया कि पोस्टर पर उनको बतौर महाराजा संबोधित किया हुआ है, क्या यह उनका पोस्टर है। कैप्टन ने कहा कि वह अपने-आप को कैप्टन लिखते हैं, कभी महाराजा संबोधित नहीं करते तथा ये पोस्टर किसने छपवाए, इसकी जानकारी उनको नहीं है। कुल मिलाकर उन्होंने सवालों के ठोस जवाब दिए तथा अगली कार्रवाई के लिए सुनवाई 27 फरवरी के लिए स्थगित कर दी गई है। वर्णनीय है कि हरकीरत सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उपरोक्त आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल करके कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की वर्ष 2002 का चुनाव रद्द करने की मांग की थी तथा यह याचिका अभी विचाराधीन है।