सोने-चांदी में गिरावट

नई दिल्ली, 14 फरवरी (एजेंसी): विदेशाें के मंदे समाचार आने तथा मांग कमजोर होने से सर्राफा बाजार में दोनों बहुमूल्य धातुओं में मंदे का रुख रहा। वैश्विक बाजारों में सोने के भाव 1313 से घटकर 1308 डॉलर प्रति औंस रह जाने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर होने से सोना 50 रुपए मुलायम होकर किलोबार 33850 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 33400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गये। उठान न होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 100 रुपए घटकर 26000 रुपए पर आ गये। विदेशों में चांदी के भाव 15 सेंट घटकर 1560 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा औद्योगिक मांग कमजोर होने से चांदी हाजिर के भाव 150 रुपए घटकर 40650 रुपए प्रति किलो रह गये। लिवाली के अभाव में चांदी वायदा 39625 से गिरकर 39490 रुपए पर आ गये। मांग कमजोर होने से चांदी सिक्के  के भाव 800/810 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गये।