झूठे पर्चे दर्ज करने वाले अधिकारी सरकार आने पर जेलों में धकेलेंगे : सुखबीर 

बटाला, 29 मार्च (काहलों/वनीत गोयल) : लोकसभा चुनावों को लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पूरे पंजाब में संपर्क मुहिम के तहत अकाली वर्करों में नई जान फूंकने के लिए बैठक करके उन्हें लामबंद किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के तहत क्षेत्र श्री हरगोबिंदपुर के गांव ऊधनवाल के महाराजा पैलेस में क्षेत्र की समूची अकाली लीडरशिप द्वारा विशाल बैठक की गई, जिसमें शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर लोकसभा सांसद विजय सांपला भी पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कैप्टन बलबीर सिंह बाठ ने स. बादल का स्वागत किया। इस अवसर पर स. सुखबीर सिंह बादल ने संबोधन करते हुए कहा कि पंजाब के इतिहास में पहला मुख्यमंत्री बना, जिसने झूठी शपथ ली और झूठे वायदे करके पद हासिल किया। मुख्यमंत्री बनने के एक महीना बाद ही कैप्टन कहने लगा कि मैंने अगला चुनाव नहीं लड़ना। उन्होंने कहा कि कैप्टन को इस बात का मालूम नहीं कि लोकसभा चुनाव भी आ गए हैं। उन्होंने वर्करों को कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को बुरी तरह हरा दें ताकि कांग्रेसी कैप्टन को मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे। कांग्रेस ने पिछले दो वर्षाें में लोगों को कुछ नहीं दिया। बादल सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाएं कैप्टन सरकार ने बंद कर दीं।  कैप्टन सरकार ने पंजाब के लोगों को जो सपने दिखाए, उनमें से कोई भी पूरा नहीं हो  सका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में लोगों पर अवैध पर्चे किए जा रहे हैं। उन्होंने झूठे मामले दर्ज करने वाले अधिकारियों को चेताया कि अकाली सरकार आने पर इन मामलों की जांच करके आरोपियों को नौकरियों से हटाएंगे और जेलों में बंद करेंगे। उन्होंने आप पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि यह पार्टी वाले कहते थे कि अकाली दल खत्म हो गया, परंतु यह अपने अंदर झांककर देखें कि झाड़ू बिखर गया है। बरगाड़ी मोर्चा पर कांग्रेस की बी टीम का काम है और अपने आप को जत्थेदार कहलाने वाले इस मोर्चाे दौरान करोड़ों रूपए कमा गए हैं। अकाली दल 98 वर्ष पुरानी खून पसीने से बनाई गई पार्टी है, अकाली दल को कोई खत्म नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र को जो भी उम्मीदवार मिलेगी, अकाली वर्कर उसे 25 हजार की लीड से जिताएंगे। अंत में उन्होंने जोश भरने के लिए वर्करों के साथ फोटों खिचवाईं और कहा कि वो हर वर्कर के साथ फोटो करवायेंगे चाहे रात के 12 बज जाएं। उन्होंने सभी वर्करों को एकजुट होकर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का सफाया करने की अपील की।