कैप्टन सरकार चुनावी वायदे पूरे करने में रही नाकाम : सुखबीर 

सुल्तानपुर लोधी, 27 अप्रैल (बलविंद्र लाडी) : राज्य की कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली सरकार ने चुनावों दौरान प्रदेश के जनता से जो वायदे किए थे, उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया और पंजाब के लोग इसका हिसाब लोकसभा चुनावों में सरकार से लेंगे। ये शब्द शिअद के अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने गांव डल्ला में पूर्व वित्तमंत्री डा. उपिंदरजीत कौर की अध्यक्षता में खडूर साहिब हलके से अकाली-भाजपा गठबंधन की उम्मीदवार बीबी जगीर कौर के पक्ष में हुए विशाल चुनाव रैली को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग देश के दूसरे राज्यों की तरह केंद्र में नरेंद्र मोदी की दूसरी बार सरकार बनाने के लिए उतावले हैं और इस लोकसभा चुनाव में पंजाब की 13 सीटें जीत कर अकाली-भाजपा गठबंधन की झोली में डालेंगे। उन्हाेंने अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपील करते हुए कहा कि वे बीबी जगीर कौर को खडूर साहिब हलके से बड़े बहुमत से विजयी बना पार्लियामैंट सदस्य बनाएं।  रैली को संबोधन करते हुए पूर्व मंत्री और यूथ अकाली दल के इंचार्ज बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न वर्गो के लोगों के लिए चलाई जा रही भलाई स्कीमों को सरकार ने बंद कर दिए हैं। जिस कारण लोग सरकार की कार्यप्रणाली से बेहद दुखी हैं। उन्हाेंने कहा कि पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैहरा बठिंडा से अपनी हार नजर आती देख इधर-उधर हाथ पैर मार रहे हैं। अपने संबोधन में बीबी जगीर कौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट पार्टी है और इसके नेता कई मामलों में लिप्त हैं, इसलिए पंजाब के लोग लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मुंह नहीं लगाएंगे। इस अवसर पर जत्थेदार शिंगारा सिंह लोहियां, जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल, बीबी गुरप्रीत कौर रुही तीनों सदस्य शिरोमणि कमेटी, इंजी: स्वर्ण सिंह सदस्य पी.ए.सी., गुरजंट सिंह संधू पूर्व चेयरमैन, युवराज भूपिंदर सिंह पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, यूथ अकाली दल देहाती जिला प्रधान जत्थेदार रणजीत सिंह खोजेवाल, जिले के शहरी प्रधान रणजीत सिंह खुराना आदि उपस्थित थे।