श्री करतारपुर साहिब गलियारे पर कोई पक्ष राजनीति न करे : चीमा

चंडीगढ़, 30 मार्च (अजीत ब्यूरो): विरोधी गुट के नेता स. हरपाल सिंह चीमा ने श्री करतारपुर साहिब गलियारे पर सभी संबंधित पक्षों को किसी तरह की राजनीति न करने की अपील की है। ‘आप’ मुख्य कार्यालय द्वारा जारी बयान में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान की सरकारों एवं दोनों देशों के राजनीतिक दलों को कोई भी ऐसा कदम उठाने से परहेज करना चाहिए जिससे श्री करतारपुर साहिब के गलियारे की प्रक्रिया प्रभावित होती हो, क्योंकि इस गलियारे से दुनिया भर में बसती नानक लेवा संगत की श्रद्धा, आस्था एवं नितनेम जुड़ा हुआ है। हरपाल सिंह चीमा ने श्री करतारपुर साहिब गलियारे को लेकर हुई ताजा बैठक दौरान दोनों देशों के बीच उभरे मतभेदों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरकार द्वारा गठित कमेटी पर भारत सरकार द्वारा जताई गई आपत्तियों को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इस पवित्र कार्य के लिए गठित कमेटी में कोई भी ऐसा नाम शामिल नहीं करना चाहिए, जिस पर प्रश्न उठें। चीमा ने कहा कि इसलिए सभी पक्ष मिल बैठकर सारे मामले एवं मतभेद दूर करें ताकि किसी भी कीमत पर श्री करतारपुर साहिब के गलियारे का कार्य प्रभावित न हो।