जावित्री-छोटी इलायची-धनिया एवं लालमिर्च-लौंग में गिरावट: चिरौंजी-अमूचर-हल्दी में उछाल

नई दिल्ली, 22 मार्च (एजैंसी): गत सप्ताह कोरोना के चलते लोकल व चालानी मांग घटने से जावित्री 30/40 रुपए एवं छोटी इलायची 200 रुपए किलो और लुढ़क गयी। लौंग भी 10 रुपए किलो मैडागास्कर की और नीचे आ गयी। राई भी 100/200 रुपए प्रति क्विंटल गिर गये। लालमिर्च 200/500 रुपए, साबुदाना 200 रुपए टूट गये। वहीं चिरौंजी, फसल को नुकसान होने से 25/30 रुपए किलो और बढ़ गयी। मेवों में कंधारी किशमिश 100 रुपए एवं अंजीर 500/1000 रुपए प्रति 40 किलो नीचे आ गये।आलोच्य सप्ताह रुपए की तुलना में डॉलर तेज होने के बावजूद अर्नाकुलम लाइन से जावित्री की आवक बढ़ जाने तथा चूरे वाले माल मंदे भाव में बिकवाली आने से यहां 30/40 रुपए घटकर सिंगापुरी पीली एवं अर्नाकुलम की लाल फ्लॉवर 1980/1990 रुपए प्रति किलो रह गई। हालांकि नये सौदे महंगे पड़ने से बाजार यहां से बढ़ने के आसार नजर आने लगे हैं। इसके अलावा नीलामी केन्द्रों पर छोटी इलायची की आवक बढ़ती जा रही है तथा नये माल आने में तीन महीने का और समय बाकी है तथा वितरक व खपत वाली मंडियों में भी ऊँचे भाव का स्टॉक गले में फंसा हुआ है। यही कारण है कि 200 रुपए और घटकर मिनी बोल्ड 2700/2800 रुपए प्रति किलो रह गयी। नये माल की दहशत से राई में भी 200 रुपए टूटकर 6200/6300 रुपए रह गयी। आने वाली फसल बंपर बता रहे हैं। लालमिर्च में चालानी व लोकल मांग कमजोर होने से 300/500 रुपए और घटाकर तेजा 5500/15800 रुपए एवं 334 तथा 341 नंबर पाला मिर्च के भाव 14800/15500 रुपए प्रति क्विंटल बोले गये, जबकि व्यापार एक-तिहाई रहा। गुंटूर लाइन से 128 रुपए लूज़ में व्यापार हो रहा है। मंडियों में आवक कोरोना के चलते घटी जरूर है, लेकिन खेतों में तैयार फसल को देखते हुए जड़ में तेजी नहीं लग रही है। वहीं अमचूर, फसल लेट होने से 700/2000 रुपए और बढ़कर जगदलपुर लाइन का 3500/14000 रुपए तथा डंडोयचा 14000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। चिरौंजी भी फसल खराब होने की संभावना से तीन दिनों से लगातार तेज हो रही है। आज भी 25 रुपए बढ़कर 925/1025 रुपए प्रति किलो भाव सुने गये। मेवों में अंजीर, ग्राहकी कमजोर होने से 500/1000 रुपए टूटकर एवरेज 13/15 रुपए एवं बढ़िया 38000 रुपए प्रति 40 किलो रह गया। कंधारी किशमिश भी 1000 रुपए गिरकर 8800/22000 रुपए पर आ गयी। आबजोश व सक्करपारे में भी 1000 रुपए निकल गए।